सोचा और जवाब दो

मान लो तुम मिनी हो। अब अपनी कहानी पूरी कक्षा को सुनाओ।


मेरा नाम मिनी है। मेरे घर के आस—पास कई फेरीवाले आते रहते हैं हैं। उनमें से एक खिलौने बेचता है। उस फेरीवाले का नाम रहीम है। मैं और मेरा भाई अक्सर उसके पास से बॉल खरीदकर लाते हैं। पहले मां हमें किसी फेरीवाले से बात नहीं करने देती थी। एक दिन हमारी बॉल खो गई। तब मां ने हमें रहीम फेरीवाले से बॉल लेकर आने को कहा। तब से वो मुझे और मेरे भाई को अच्छे से पहचान गया है। उसका भी मेरी उम्र का एक बेटा है। उसी की पढ़ाई—लिखाई के लिए वो मोहल्ले—मोहल्ले जाकर खिलौने बेचता है।


1